Atiq Benami Property: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की बेनाम संपत्तियों का खुलासा हो रहा है। माफियाओं ने अपनी संपत्ति एक सफाईकर्मी के नाम पर लिखवाई थी। पुलिस को पांच जमीनों के बारे में पता चला है। पुलिस इन संपत्तियों की जांच में जुट गई है।
बीते दिन शुक्रवार को पुलिस को एक ऐसा शख्स मिला था,जिसके नाम पर अतीक-अशरफ ने अपनी करोड़ों की संपत्ति लिखवाई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, माफियाओं की बेनामी संपत्तियों के लिए जिस सफाईकर्मी के नाम का इस्तेमाल किया गया, वह आठ करोड़ की संपत्ति का मालिक निकला। उसके नाम नैनी, फूलपुर व हंडिया तहसील में बेशकीमती जमीनों का बैनामा कराए जाने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल, पांच जमीनों के बारे में पता चला है। पुलिस इन संपत्तियों की जांच में जुट गई है।
आठ करोड़ का मालिक निकला सफाईकर्मी
दरअसल, एक दिन पहले ही सफाईकर्मी श्याम जी सरोज ने माफिया भाइयों के चार करीबियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। सफाईकर्मी ने आरोप लगाया था कि इन चारों गुर्गों ने अतीक-अशरफ की बेनाम संपत्तियां जबरन उसके नाम पर लिखवाई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी तो बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए। सूत्रों का कहना है कि उसके नाम पर फिलहाल, पांच जमीनों का बैनामा कराने की बात पता चली। इनमें से तीन अरैल के मीरखपुर उपरहार व मवैया और दो जमीनें हंडिया व फूलपुर के सरायइनायत में स्थित हैं। इनकी मौजूदा बाजार के अनुसार कीमत आठ करोड़ आंकी गई है।
डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक, जिन भी संपत्तियों से संबंधित जानकारी मिली है, उनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। राजस्व प्रशासन के सहयोग से इन सभी का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। इन संपत्तियों को अपराध से अर्जित संपत्ति मानकर इन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क भी कराया जाएगा।
श्यामलाल ने लगाए थे ये आरोप
बता दें, श्यामलाल ने चारों गुर्गों पर अपहरण का भी आरोप लगाया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी होटल के कमरे से ही उसे गाड़ी में ले जाते थे और हस्ताक्षर कराकर जबरदस्ती उसके नाम पर रजिस्ट्री कराते थे। इसके बाद उसे वापस होटल के कमरे में बंद कर देते थे। पीड़ित श्यामलाल के मुताबिक, माफिया के गुर्गे उसके डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक के कागज भी अपने पास रखते थे। अतीक और अशरफ के मरने के बाद उनके चारों गुर्गों ने श्यामलाल का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी दी।