Police Search Wanted Shaista, Zainab and Ayesha: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को एक साल बीत चुका है। इतना समय बीत जाने के बावजूद माफिया अतीक के परिवार की वाटेंड महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा और आयशा नूरी की तलाश में अब तेजी लाई जा रही है।
पुलिस ने तीनों वांटेड महिलाओं पर किया इनाम घोषित
माफिया अतीक अहमद के परिवार की तीनों महिलाओं की तलाश में जुटी प्रयागराज पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। बता दें, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले को एक साल से भी अधिक समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस अभी तक तीनों महिलाओं में से किसी का पता नहीं लगा पाई है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के फरार चलने के कारण पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसके बाद अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को पुलिस तलाश नहीं कर पाई। इस कारण इन दोनों पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
महिलाओं के अलावा तीन शूटर भी फरार
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक के परिवार की तीनों महिलाओं के अलावा तीन शूटर भी फरार हैं। जिनके लिए प्रयागराज पुलिस ने पांच-पांच लाख के इनाम की घोषणा की है। उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को बम से उड़ाने वाला गुड्डू मुस्लिम, बिहार का अरमान और मरियाडीह के साबिर को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है।
इन सभी छह आरोपियों में पांच के खिलाफ पुलिस कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है। हालांकि, अभी तक अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई नहीं हुई है। शाइस्ता के दोनों मकानों को पीडीए ध्वस्त कर चुकी है। कुछ दिन पहले पुलिस को शाइस्ता के चकिया और जैनब के हटिया में होने की सूचना मिली थी।