यूपी के गाजियाबाद में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी। विनय त्यागी का शव साहिबाबाद छेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में मिला था। यूपी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हत्या के मुख्य आरोपी को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हुआ है।
टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विनय त्यागी की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी बदमाश दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का निवासी था। शुक्रवार की सुबह साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दक्ष मारा गया। वहीं, इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है।
बता दें, टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 के रहने वाले थे। वह टाटा स्टील कंपनी में सेल्स हेड के रूप में कार्यरत थे। वह रोज की तरह ड्यूटी पूरी करके अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन 3 मई की रात को विनय त्यागी घर नहीं पहुंचे। जब परिवार वालों ने ऑफिस में मालूम किया तो पता चला कि वो दिल्ली में ऑफिस से घर के लिए निकल चुके थे, लेकिन 3 मई की रात आरोपी दक्ष और उसके साथियों ने शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विनय त्यागी के साथ लूटपाट के बाद उनकी हत्या कर दी थी।