UP Police Constable Exam paper Leak: यूपी पुलिस पेपर लीक कांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने कई चौकानें वाले खुलासे किये हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वह कई परीक्षाओं के पेपर लीक करा चुका है। उसका कहना है कि वह पहले भी SSC MTS का पेपर लीक करा चुका है।
बता दें, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-2024 के लिए 18 फरवरी को हुई परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस मामले में पेपर लीक कराने वाले मुख्य आरोपी को 3 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
SSC की परीक्षा में कैंडिडेट से लिये थे 7.50 लाख रुपये
पेपर लीक कराने वाले गैंग के मास्टर मांइड राजीव ने पुलिस की पुछताछ के दौरान बताया कि SSC की परीक्षा में एक कैंडिडेट से 7.50 लाख रुपये लेकर उसकी जगह पेपर देकर दो एग्जाम पास कराए थे। लेकिन वेरिफिकेशन के दौरान बायोमैट्रिक जांच में फिंगर प्रिंट मैच न होने की वजह से वह फंस गया और उसे बाहर कर दिया गया।
ठगी का शिकार हुए कैंडिडेट अनिल कुमार ने पेपर सॉल्वर राजीव नयन समेत तीन के खिलाफ नवाबगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोचिंग संचालकों से सेटिंग कर परीक्षाओं के पेपर लीक
यूपी पु्लिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्र यमुनापार क्षेत्र में मेजा का निवासी है। मां-बाप की मौत के बाद वह पढ़ाई के लिए भोपाल गया। वहां पर वह कोचिंग संचालकों से सेटिंग कर प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराने से लेकर एडमिशन के नाम पर ठगी करके रुपये कमाने लगा।
पहली बार TET पेपर लीक मामले में गिरफ्तार
पहली बार राजीव नयन को साल 2021 में TET पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ग्वालियर और दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजीव को मध्य प्रदेश में संविदा स्टाफ नर्स भर्ती का पेपर लीक कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस बीच सॉल्वर गैंग के मास्टरइंड राजीव नयन ने करोड़ो की कमाई की। एसटीएफ उसके बैंक खाते की जांच पड़ताल कर रही है।
RO/ARO परीक्षा लीक मामले में भी शामिल
यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित RO/ARO परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी राजीव नयन का सामने आया है। यह परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में कराई गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी के मुताबिक राजीव ने दोनों परीक्षाओं के समय दो अलग-अलग मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल किया था। राजीव ने फर्जी आईडी पर दो नये सिम लिये। नम्बरों की कॉल डिटेल भी निकलवायी गई। इससे मिले सबूतों के आधार पर ही एसटीएफ राजीव को ढूंढ निकालने में कामयाब रही।
एसटीएफ ने राजीव की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी
एसटीएफ ने पेपर लीक के मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्र की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को उसे रिमांड पर लेकर पुलिस प्रयागराज और रीवा जाएगी। ये भी आरोप है कि राजीव के साथ प्रयागराज के कई कोचिंग की मिली भगत थी। ये सब गैंग पेपर सॉल्व कराता था। रीवा के रिसॉर्ट में 300 अभ्यर्थियों को पेपर से पहले उत्तर याद कराया गया था। एसटीएफ वहां उसे लेकर जाएगी।