Agra Rape Case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की एक युवती के साथ चलती गाड़ी में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो बनाई और शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने बताया कि फेसबुक पर घर बैठे ही मैनें शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवाने का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर दिए हुए नंबर पर मैंने बात की। मेरी बात राकेश कुमार नाम के एक युवक से हुई। उसने बताया कि 30 हजार रुपये में बिना परीक्षा दिए डिग्री बनवा सकते हैं। ये काम राकेश का दोस्त श्रीनिवास करता है, जिसके बाद प्रमाणपत्र बनाने के लिए 15 हजार रुपये में बात तय हुई। मैनें आरोपी के खाते में 15 हजार रुपये भेज दिए।
वाट्सएप पर भेजा फर्जी प्रमाणपत्र
पीड़िता ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपी ने वाट्सएप पर पीड़िता के नाम का फर्जी प्रमाणपत्र भेजा। साथ ही आरोपी ने प्रमाणपत्र लेने के लिए 10 मई को लखनऊ आने को बोला था। आरोपी ने कार का नंबर भी दिया, जिससे की पीड़िता को आगरा एक्सप्रेस वे पर ढूंढ़ने में कोई परेशानी न हो। इसके बाद पीड़िता आगरा से लखनऊ पहुंची।
पीड़िता को बुलाया लखनऊ
पीड़िता आरोपी से जिला लखनऊ के पारा में आगरा एक्सप्रेस वे पर मिली। आरोपी ने पीड़िता को कार में बैठाया। आरोपी और उसके दोस्त ने बताया कि प्रणामपत्र ऑफिस में है और हम वहां के लिए निकल गए, तभी आरोपी राकेश ने सुनसान जगह पर कार रोक दी और गाड़ी से उतर गया। इसके बाद आरोपी के दोस्त श्रीनिवास मेरे साथ गंदी हरकतें करने लगा। शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
अश्लील वीडियो बनाकर दी बदनाम करने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी और मेरे साथ रेप किया। दोनों आरोपियों ने मोबाइल से मेरी अश्लील वीडियो बनाई। साथ ही शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी आगरा एक्सप्रेस वे पर मुझे छोड़ कर चले गए। आगरा पहुंच कर मैंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के पारा थाने में केस दर्ज कराया।