Agra: कभी सोचा है आपने अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है तो इसका कितना नुकसान हो सकता है? एक तो ये आप चार लोगों के बीच में शर्मिंदा हो सकते हैं, दूसरा आपकी जॉब लगने में भी मुश्किल हो सकती है और तीसरा आपका बसा बसाया संसार भी उजड़ सकता है। ये पढ़ने में थोड़ा अजीब है, लेकिन सच है। कुछ ऐसा ही मामला आगरा से सामने आया है। यहां इंग्लिश नहीं बोल पाने के कारण शादी ही टूट गई। हैरानी वाली बात ये है कि कपल ने लव मैरिज की थी।
जानकारी के मुताबिक, युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है, जोकि साउथ इंडिया का रहने वाला है। इस कारण उसे हिंदी नहीं आती है। एक साल पहले युवक अपनी ट्रेनिंग के लिए आगरा गया था। यहां उसकी मुलाकात एक युवती से हुई। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इतना ही नहीं बल्कि दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की तीन महीने में ही दोनों ने शादी रचा ली।
युवती के मुताबिक, शादी के शुरुआती दौर में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर उनके बीच झगड़ा होना शुरू हो गया, जिसकी वजह अंग्रेजी थी। युवती ने कहा कि, उसका पति साउथ इंडिया का रहने वाला है तो उसे हिंदी नहीं आती और वो इंग्लिश बोल नहीं पाती। ऐसे में दोनों एक दूसरे की बात समझ नहीं पाते थे, जिस कारण आए दिन घर में विवाद होने लगा। पति इंग्लिश बोलने का दबाव बनाता था, जिस वजह से वो परेशान हो गई और आपने मायके आ गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी की शिकायत पर परिवार परामर्श केंद्र में पति को बुलाया गया। इस दौरान पति ने कहा कि वो साउथ इंडिया का रहने वाला है। उसने आगरा की रहने वाली लड़की से शादी की, लेकिन भाषा को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया और उसने पत्नी को साथ में रखने से साफ इनकार कर दिया है।