Akhilesh Yadav v/s Keshav Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को मोहरा बताया। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख को कांग्रेस पार्टी का "मोहरा" बताया।
Home / आपका जिला / ‘मैंने सुना है कि मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं…’ अखिलेश यादव का तंज
‘मैंने सुना है कि मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं…’ अखिलेश यादव का तंज
Akhilesh Yadav v/s Keshav Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को मोहरा बताया। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख को कांग्रेस पार्टी का “मोहरा” बताया और सुझाव दिया कि उन्हें सपा को खत्म होने से बचाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना (Akhilesh Yadav v/s Keshav Prasad Maurya)
दरअसल, अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुख्यालय में संविधान की एक प्रति रखने के लिए स्थापित ‘संविधान मानस्तंभ’ का अनावरण किया। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा ने हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। हर व्यवस्था और हर विभाग बर्बाद हो गया है। मैंने सुना है कि मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं। वे दिल्ली के वाई-फाई का पासवर्ड हैं। मुझे बताइए, क्या सरकार ऐसे चलेगी? यूपी ऐसे नहीं चलेगा। उन्होंने यूपी की जनता को धोखा दिया है।”
अखिलेश अपनी पार्टी को खत्म होने से बचाए… केशव प्रसाद मौर्य (Akhilesh Yadav v/s Keshav Prasad Maurya)
सपा अध्यक्ष की ‘मोहरा’ टिप्पणी पर पलटवार करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख पिछड़े वर्गों को निशाना बनाने और उनका अपमान करने के बजाय सपा को खत्म होने से बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कांग्रेस के मोहरा बन चुके सपा के बहादुर नेता अखिलेश यादव भाजपा को लेकर गलतफहमियां पाल रहे हैं। पिछड़े वर्गों को निशाना बनाने और उनका अपमान करने के बजाय सपा को खत्म होने से बचाने पर ध्यान दें।”
साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने भरोसा जताया कि भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।
हम गरीबों के मोहरे हैं… अखिलेश यादव
वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम के ‘मोहरा’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वे गरीबों के ‘मोहरे’ हैं।
सपा प्रमुख ने कहा, “हम समाजवादी मोहरे हैं। हम गरीबों के मोहरे हैं।”
13 दिन से गायब है बेटी, लव जिहाद का शक; पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा की सत्ता की लड़ाई का मतलब है कि वह जनता के बारे में नहीं सोच रही है। बता दें, 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी सिर्फ़ 47 सीटें जीतने में सफल रही थी, जबकि भाजपा ने अकेले दम पर 40 प्रतिशत से ज़्यादा वोट शेयर के साथ 312 सीटें जीती थीं।
संबंधित खबरें
‘नौकरियां भाजपा के एजेंडे में हैं ही नहीं’, UPPSC परीक्षा विवाद पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा
“अखिलेश का डर है, बीजेपी का अंत है”: यूपी उपचुनाव से पहले सपा नेताओं ने अमेठी में लगाए पोस्टर
सीएम योगी सपा को निशाना बनाने के लिए कुछ भी नहीं सोच पा रहे हैं: अवधेश प्रसाद
‘लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए…’, सीएम योगी के आगरा म्यूजियम वाले बयान पर डिंपल का पलटवार
करहल से तेज प्रताप को मिलेगी जीत, बीजेपी हार रही उपचुनाव: अखिलेश यादव
UP By-Election 2024 में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे: अखिलेश यादव
‘अखिलेश यादव का डीएनए हिंदू विरोधी है…’, बहराइच हत्याकांड पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
बहराइच हिंसा पर अब तो खिंच गई हैं सियारी तलवारें!
अखिलेश ने नीतीश से की भाजपा से नाता तोड़ने की अपील, जद(यू) ने किया पलटवार
वीडियो
CM योगी के बंटोगे-कटोगे वाले बयान पर में सहरानपुर में मुस्लिम ने बता दी सच्चाई!
PM Modi ने कांग्रेस को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा
स्मृति ईरानी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर आए प्रस्ताव पर Congress-NC को घेरा!
Latest Hindi NEWS