अलीगढ़ में शुक्रवार की शाम को लोहा फैक्ट्री मे अचानक बायॅलर के फटने के कारण हादसा हो गया। जब ये धमका हुआ पूरे क्षेत्र में अफरा -तफरी मच गई। इस फैक्ट्री में लोहा पिघलाने का काम किया जाता है। फैक्ट्री में मजदूर चीखने लगे। बॉयलर फट के मजदूरों पर आ गिरा। वहीं, पिघला हुआ गर्म लोहे के गिरने से दो मजदूर बुरी तरह से जल गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई, जो 5 मजदूर बॉयलर के पास खड़े थे, वो भी बुरी तरह जल गए। मजदूरों को हॉस्पिटल ले जाया, जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गयी और चार मजदूरों की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के अलीगढ़ के तालानगरी में औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 में दुर्गावाड़ी के रहने वाले बाबूलाल जैन की मनकामेश्वर स्अील प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फैक्ट्री है, जिसमें बॉयलर पर लोहा पिघलाने का काम किया जाता है। स्क्रैप पिघलाकर लोहे की सिल्ली और सरिया बनाते हैं। इस फैक्ट्री में रोज मजदूर शिफ्टों में काम करते हैं। इसी कड़ी में रोजाना की तरह 24 मई की शाम को मजदूर वहां काम कर रहे थे।
घायल मजदूरों के मुताबिक, अचानक से बॉयलर से आवाज आने लगी। इसे पहले की हम कुछ समझ पाते तेज धमाका हुआ और बॉयलर फट गया और खोलता हुआ लावा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इसके बाद मजदूरों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गयई, जिस कारण दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही मजदूरों ने फैक्ट्री के मालिक पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और घायल मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर निकाला। साथ ही सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जब धमाका हुआ वहीं, तालानगरी में यूपीएसआईडीसी का कार्यालय भी है, धमाके की आवाज आते ही विभाग की आरएम सीमा सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएम विशाख जी,एसपी ग्रामीण पलाश बंसल, सीओ प्रथम अभय कुमार सहित कई थानों की फोर्स, अधिकारी और दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची।
वहीं, डीएम विशाख जी का कहना है कि जांच के लिए श्रम विभाग, प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम तैयार की है। जांच के दौरान जो भी ताथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, घटना के बाद से मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।