Rau’s IAS Coaching Center Incident: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई घटना में अंबेडकरनगर की रहने वाली श्रेया की मौत हो गयी। सोमवार को श्रेया का शव उसके गांव हाशिपुर बरसावा लेकर आया गया। शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में हंगामा शुरू हो गया। श्रेया की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने कहा कि मेरी बेटी IAS बनने गयी थी, अब उसकी लाश आई है। गांव के सभी लोग और परिवार के लोगों ने मिलकर महादेवा घाट पर श्रेया को अंतिम विदाई दी।
श्रेया के भाई अभिषेक ने बताया कि श्रेया पढ़ने में बहुत तेज थी। उसने बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से करने के बाद राजेन्द्र नगर के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था।
बेंसमेंट में अचानक भर गया पानी (Rau’s IAS Coaching Center Incident)
बता दें कि 27 जुलाई शनिवार को दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर में बारिश के कारण बेंसमेंट में अचानक पानी भर गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और NDRF को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात बहुत तेज बारिश के कारण पूरी बिल्डिंग में पावर कट हो गया, जिस कारण बेसमेंट में बना लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया था। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर ही फंस गए।
पहले तो गेट बंद होने के कारण पानी बेसमेंट में नही गया, लेकिन कुछ देर बाद ही अचानक पानी का प्रेशर तेज हो गया और गेट टूट गया, फिर पानी बेसमेंट में भरने लगा। पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज था कि सीढ़ियां चढ़ पाना भी मुश्किल हो गया था। कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। बेसमेंट में फंसे स्टूडेंटस बेंच पर खडे़ हो गये, लेकिन 2 से 3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10 से 12 फीट तक पानी भर गया।
गाजीपुर में कांवड़ियों को बोलेरो ने कुचला, 2 की मौत; 3 घायल
घटना में तीन स्टूडेंट की मौत (Rau’s IAS Coaching Center Incident)
स्टूडेंट को बचाने के लिए बेसमेंट में रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था इसलिए रस्सियां दिखाई ही नहीं दी। जब तक बचाव कार्य को शुरू कर के स्टूडेंट को बाहर निकाला गया, तब तक तीन स्टूडेंट की जान चली गयी, जिनमें श्रेया यादव की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद राउ IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।