Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा की पुलिस से भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं, उसने पुलिस पर हमला भी किया। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र की है। यूपी एसटीएफ ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को 4 अक्टूबर को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन वर्मा ने पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय शिक्षक सुनील कुमार उनकी 32 वर्षीय पत्नी पूनम , 6 वर्षीय बेटी दृष्टि और एक साल की मासूम सुनी की गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी चंदन ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की थी। आरोपी वारदात को अंजाम देते वक्त इतना ज्यादा गुस्से में था कि सामने जो भी आया उसको गोलियों से भून दिया।
क्या है पूरा मामला?
18 अगस्त को सुनील पत्नी और बच्चों के साथ दवाई लेने अस्पताल गया था। इस दौरान चंदन वर्मा ने सुनील की पत्नी पूनम से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो चंदन ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उसने सुनील और उसकी पत्नी को धमकी दी कि यदि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो वह उन्हें जान से मार देगा।
पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ आरोप लगाते हुए SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा। बताया जा रहा है कि FIR दर्ज होने के महीने बाद ही शिक्षक और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आरोपी के व्हाट्सएप स्टेटस ने सबको कर दिया था हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया था। दरअसल, चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था, ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा।’
वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा खुद को भी गोली से उड़ाना चाहता था। शायद इसीलिए उसने 5 लोगों की हत्या की बात अपने स्टेटस पर लिखी थी। पुलिस चंदन की तलाश में दबिश दे रही थी। इसके बाद उसे 4 अक्टूबर को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कही ये बात
अमेठी ASP हरेंद्र कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने SI मदन कुमार से पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।