Sign Board Pushup Video Viral: रील्स के चक्कर में लोग अपनी जान तक दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ताज़ा उदाहरण है यूपी के अमेठी से सामने आया एक हैरान करने वाला वीडियो। इस वीडियो में एक युवक शर्ट उतारकर 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ जाता है और फिर रील के लिए पुशअप लगाने लगता है।
ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जब लोग रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं और लोग इन पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। ये दर्शाता है कि रील्स बनाने की होड़ में युवा कितने पागलपन की हदें पार कर रहे हैं।
नेशनल हाईवे-931 पर हुई घटना
10 मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर लटककर पुश-अप्स लगा रहा युवक नेशनल हाईवे-931 (Sign Board Pushup Video Viral) पर हुई इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। सिद्धू मूसेवाला के गाने की धुन पर ये खतरनाक स्टंट करते हुए युवक अपनी जान को ताक पर लगा रहा था। अगर वो गिरता तो जानलेवा हादसा हो सकता था।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गुस्सा है। अमेठी पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है और कार्रवाई की बात कह रही है। ये कोई पहली घटना नहीं है। रील्स बनाने के चक्कर में लोग आए दिन ऐसी हरकतें करते हैं और सीधे हवालात पहुंच जाते हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
रील्स बनाने की लत ने एक बार फिर एक जानलेवा खेल खेल दिया है। कुछ दिन पहले बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया था जहां एक युवक बाइक पर खड़े होकर पुश-अप्स लगा रहा था। इस तरह के खतरनाक स्टंट्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
यह भी पढ़ें- हाथरस: दूसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
इसी तरह, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी एक 23 साल की युवती रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में बैठी यह युवती रिवर्स गियर में कार को खाई में ले गई। ये घटनाएं साफ तौर पर दिखाती हैं कि रील्स बनाने की होड़ में लोग अपनी जान को कितना खतरे में डाल रहे हैं।