Amroha: आज के आधुनिक समय में भी दहेज प्रथा नाम की बुराई हर जगह फैली हुई है। आज भी न जानें कितनी लड़कियां दहेज के कारण शारीरिक व मानसिक यातनाएं झेल रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर एक घंटे में एक महिला दहेज सम्बन्धी कारणों से मौत का शिकार होती है। दहेज के लिए लोग हैवानियत की सारी हदें पार कर जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता को उसके पति ने अपाचे बाइक और 3 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न करने पर पीट-पीटकर मार डाला।
अपाचे बाइक और 3 लाख रुपये दहेज की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरोहा के बैखेड़ा गांव के रहने वाले सुंदर की शादी दो साल पहले मीना से हुई थी, तब से वह दहेज की मांग कर रहा था। मीना ने अपने पिता को बताया था कि उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता है। वहीं, मीना रक्षाबंधन के बाद से सोहरका में अपने माता-पिता के घर पर ही रह रही थी।
दहेज का इंतजाम न कर पाने पर बेरहमी से पीटा
परिवार के लोगों ने बताया कि सुंदर हर दिन मीना से मिलने आता था और उसके घर खाना भी खाता था। वह रविवार रात भी उनके घर गया और मीना को वापस अपने घर ले आया। घर पर उसने दहेज को लेकर मीना से झगड़ा किया। इतना ही नहीं, दहेज का इंतजाम न कर पाने पर उसने बेरहमी से लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
Read More: दहेज में नहीं मिली कार तो पत्नी की कर दी हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी
आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी, जिसके बाद महिला के परिवार वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंच गए। मीना के पिता विजय खड़क बंशी ने आरोपी पति, उसकी मां, बहन और चार अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।