2nd Phase Of Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने परिवार संग पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने मत का प्रयाग किया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। मतदान सभी का अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। अपने पसंदके प्रत्याशी को वोट जरूर दें।
वहीं, इस दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि वह मंच से मेरा नाम लेकर प्रशंसा करते हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।