Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले इंडिया गठबंधन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 अप्रैल को अमरोहा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं यह दोनों नेता 17 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी में चुनावी जनसभा करेंगे, जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु दीक्षित का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी को अपना एजेंडा भी बताया है। ऐसे में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में 20 अप्रैल को दोनों ही नेता अमरोहा में चुनावी जनसभा करेंगे। जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर में रोड शो करेंगी। दोनों ही कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में 17 सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई हैं, लेकिन अभी कांग्रेस का पूरा ध्यान गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियां और जनसभाएं करने हैं। इसी के चलते पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रणनीति तैयार की जाएगी। सबसे पहले सपा मुखिया के तय कार्यक्रम से मिलान होगा और फिर जाकर आगामी रैलियों का समय और स्थान पर सहमति बनाई जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण के मतदान से पहले I.N.D.I.A. की पहली संयुक्त रैली हो सकती है।