Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया पहुंचे। यहां उन्होंने अजीतमल के जनता इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने एक तरफ मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए जनहितकारी कामों के बारे में बताया तो दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। सीएम ने कहा कि पहले की सरकार आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थीं। तो अब देश की हालत पहले से बदल चुकी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार की कार्यशैली को इसी से जाना जा सकता है कि पहले की सरकारों द्वारा आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन अब अगर देश में कोई पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सामने आकर सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। इसके अलावा सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है। 40 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से इलाज। 10 करोड़ लोगों को सिलेंडर। 4 करोड़ लोगों को मकान। किसानों को फ्री बिजली। प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ लोगों को मकान दिए जाएंगे।
वहीं, सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के जमाने मे बेटियां असुरक्षित थीं। इन दलों के लोग गरीबों को भूखा मारता थे। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे। चेताया कि सपा और कांग्रेस गठबंधन के माध्यम से पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर मुस्लिम आरक्षण देना चाहते है। किसी स्वाभिमानी भारतीय को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।