Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शिक्षा विभाग के बाबू का रिश्वत लेते हुए मामला सामने आया है। आरोपी का नाम अमरेंद्र प्रताप सिंह है। वह ABSA मसौधा में संविदा पर क्लर्क की पोस्ट पर है।
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या में हसनू कटरा के रहने वाले इरफानुक हक ने बताया कि उनकी पत्नी यासमीन फातिमा मसौधा के भदोखर में प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर थीं। नौकरी करने के दौरान ही यासमीन फातिमा की मौत हो गई। पत्नी ने अपने GPF अकाउंट में मुझे नॉमिनी बनाया था।
इरफानुक हक ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद पीएफ के पैसे निकालने के लिए मैंने विभाग में आवेदन भी किया था, लेकिन पैसा निकालने के लिए शिक्षा विभाग का बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह 1 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था। मैंने बोला कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है। मैं नहीं दे पाऊंगा। उसके बाद मैं जब भी ऑफिस जाता, वो किसी न किसी काम में अड़चन लगा कर मेरा काम नही करता। उसने यहां तक कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा काम नहीं होगा।
विजिलेंस विभाग से की शिकायत
इरफानुक हक ने बताया कि इसके बाद मैंने परेशान होकर विजिलेंस विभाग से बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत की। विजिलेंस विभाग की टीम ने 6 अगस्त शुक्रवार को बीएसए के ऑफिस पहुंचकर बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह को पकड़ने के लिए झांसा दिया।
बाबू को पकड़ने के लिए बिछाया जाल
इरफानुक हक ने बताया कि मैंने अमरेंद्र प्रताप सिंह को चाय पिलाने के बहाने ऑफिस के बाहर बुलाया। मैंने बाबू से कहा कि मैं पैसे लेकर आया हूं, तुम मेरा काम करा दो। उसने कहा कि चाय पीकर देखता हूं। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने चाय पीने के बाद मुझे दुकान से थोड़ी दूर आने को कहा, जिसके बाद मैंने उसे 500 रुपये के नोट की दो गड्डियां दी। उसने कहा कि आप जाएं। आप का काम हो जाएगा।
विजिलेंस विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा
विजिलेंस टीम ने मौके पर तुरंत पहुंचकर बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह को पकड़ लिया। मौके पर ही अमरेंद्र प्रताप सिंह का पानी में हाथ डालकर टेस्ट लिया गया। ये वही नोट था, जिसमें अमरेंद्र प्रताप सिंह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए केमिकल लगाया गया था। अमरेंद्र प्रताप सिंह के हाथों से रंग छूटने लगा, जिससे ये पता चल गया कि बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह ने रिश्वत ली है।
Read More: जाति देखकर ली गई जान… सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
बाबू के खिलाफ केस दर्ज, मामले की जांच शुरू
बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बीएसए संतोष राय ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है। अमरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई शनिवार शाम तक होगी।