Lok Sabha Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए तमाम वादे कर रही है। इससे पहले भी इन्होंने कई वादे किए थे, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया है। खाद की बोरी से चोरी करने का काम सरकार ने किया है। नैनो यूरिया के नाम पर किसानों को ठगा गया और उसे बनाने वाली कंपनी से पैसा वसूल किया गया।
आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा के शासन से देश की जनता तंग आ गई है। ऐसे में इंडी गठबंधन ने ये तय किया कि जिस तरह से कारोबारियों का करोड़ों रुपये कर्ज माफ हुआ उसी तरह से किसानों का कर्ज माफ होगा। बीजेपी ने गरीबों और किसानों के साथ धोखा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन न जिताने जा रही बल्कि रिकॉर्ड बनाने जा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमेशा से ही उन्होंने चुनावी सभा में युवाओं का मुद्द उठाया है। पूर्व की सभाओं में भी अखिलेश के भाषण के केंद्र बिंदु युवा ही थे। उन्होंने भर्ती परीक्षा को मुद्दा उठाकर उन्हें को जोड़ने की कोशिश भी की। भारत में 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी है। सरकार बनी तो नौकरी देने का काम करेगा।