UP Police Encounter Murderer Sajid: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले आरोपियों का नाम साजिद और जावेद बताया जा रहा है। हत्या करने वाले एक आरोपी का यूपी पुलिस ने मंगलवार देर रात एनकाउंटर कर दिया। दो मासूमों की हत्या के बाद इलाके में तनाव हो गया। लोगों ने जमकर हंगामा किया और आगजनी की। घटना की सूचना के बाद बदायूं के डीएम मनोज कुमार और बरेली आईजी डॉ. राकेश सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ घंटों बाद हालात पर काबू पा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साजिद और जावेद नाम के व्यक्तियों ने तीन नाबालिक बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पहले घर में गए और बच्चों की मां से पैसे उधार मांगे। जब पैसे नहीं मिले तो आरोपियों ने बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने साजिद नाम के आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी की बताई जा रही है। मंडी पुलिस को से कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है।
देर रात साजिद अपनी दुकान के सामने वाले विनोद कुमार के घर में घुस गया। इसी वक्त साजिद ने विनोद की की पत्नी से 5 हजार रुपये की मांग की थी। बच्चों की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने घर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हूं और उसके ऊपर मेरी पार्लर की दुकान भी चलती है। साजिद शाम को घर आया और साजिद ने संगीता से 5 हजार रुपये मांगे थे और मैंने अपने पति से बात करते करके उसे पैसे दे दिए थे। उसके बाद साजिद ऊपर छत पर चला गया। छत पर दोनों बच्चें युवराज और आयुष थे।
बच्चों की दादी ने कहा कि साजिद ने पानी के लिए आवाज लगाई और हनी पानी लेकर ऊपर गया। उसके थोड़े देर बाद ही चीखने चिल्लानें की आवाज आई। चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चों की मां ऊपर गई तो देखा कि साजिद के हाथ में एक धारदार चाकू था और शाजिद खून से लथपथ होकर नीचे की तरफ आ रहा था।