Badaun: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने गुन्नौर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां बदायूं लोकसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके बाद आदित्य यादव पूरे फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने अब बदायूं के चुनाव प्रचार की कमान भी संभाल ली है।
सपा बदलेगी अपना उम्मीदवार!
जानकारी के मुताबिक, आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की हरी झंडी मिल चुकी है। लेकिन इसका एलान अब तक नहीं किया गया है, ताकि परिवारवाद का मुद्दा जोर ना पकड़े। कहा जा रहा है कि बदायूं से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उठाया था।
जल्द अखिलेश करेंगे घोषणा
दरअसल, बदायूं से समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन खबरों की मानें तो शिवपाल यादव यहां से अपनी जगह अपने बेटे को उम्मीदवार बनाने चाहते हैं। जिस कारण वह गुस्सा भी थे कि उनसे बिना चर्चा के ही उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला ले लिया गया। इसके बाद यह मुद्दा पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने उठाया कि यहां से सपा का प्रत्याशी बदला जाए और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया जाए। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव बदांयू से भी प्रत्याशी बदलने का एलान कर सकते हैं।