Who Was Sajid Barber: उत्तर प्रदेश का बदायूं दो बच्चों के मर्डर की घटना से दहल गया है। यहां के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। वहां रहने वाले ठेकेदार विनोद सिंह के दो बेटों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मारे गए बच्चों की पहचान 13 वर्षीय आयुष और 6 साल के हनी के तौर पर हुई है। एक लोकल नाई पर इस हत्या का आरोप है।
यहां पुलिस ने तत्परता से काम लेते हुए घटना के दो घंटे के अंदर ही साजित को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हत्यारा भले ही पुलिस के हाथों मारा गया लेकिन दो बच्चों की हत्या से पूरा एरिया हिल गया है। दो मासूम बच्चों की हत्या के पीछे साजिद का मकसद क्या था? आखिर ये साजिद कौन था?
कौन था साजिद?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 22 साल के साजिद के रूप में हुई है। साजिद की दुकान पीड़ित बच्चों के घर के पास ही है। रिपोर्ट के मुताबिक ये एरिया सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में बाबा कालोनी के अंतर्गत आता है।
बच्चों के पिता का नाम विनोद सिंह हैं जो एक ठेकेदार हैं। घटना के वक्त विनोद सिंह कथित तौर पर बाजार गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी संगीता अपने ब्यूटी पार्लर में थीं। घर पर सिर्फ उनके बेटे और दादी मौजूद थीं।
साजिद ने बच्चों का कैसे मारा?
पुलिस का कहना है कि जब विनोद सिंह की मां चाय बनाने गई, तो साजिद घर की तीसरी मंजिल पर चला गया, जहां दोनों लड़के अपने मझले भाई पीयूष (8 साल) के साथ खेल रहे थे। आरोपी साजिद ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों बच्चों का गला रेत दिया। पीयूष को मामूली चोटें आईं, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहा और उसने बाकी परिवार को सावधान कर दिया।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और उसने पुलिस पर भी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से साजिद की मौत हो गई।
मृतकों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एफआईआर में क्या है?
परिवार के मुताबिक, एफआईआर में बताया गया है कि “आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि उसकी पत्नी को डिलीवरी होने वाली है इसलिए उसको कुछ पैसों की जरूरत है। जब मेरी पत्नी पैसे लेने के लिए अंदर गई, तो साजिद ने कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है और छत पर टहलना चाहता है। वह मेरे बेटों (मृतकों) को अपने साथ ले गया। उसने अपने भाई जावेद को भी छत पर बुला लिया। जब मेरी पत्नी वापस लौटीं, तो उन्होंने साजिद और जावेद को हाथ में चाकू लिए देखा। साजिद ने मेरे जीवित बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की और उसे चोटें आईं। दोनों भाग रहे थे और साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया है।”
साजिद ने बच्चों को क्यों मारा?
साजिद के पिता का कहना है कि वे साजिद और उसके भाई से कोई बातचीत नहीं करते तो दुश्मनी की बात भी नहीं थी। विनोद को नहीं पता है कि घटना को अंजाम देने के पीछे मकसद क्या था।
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोस के लोगों का कहना है कि साजिद का अपने पड़ोसी विनोद कुमार के परिवार के साथ अक्सर झगड़ा होता था। एसएसपी ने बताया है कि आरोपी ने पीड़ित परिवार से 5 हजार रुपये की मांग भी की थी। पुलिस अब हत्या करने के पीछे की वजह को तलाश रही है।
इस घटना के बाद बाबा कालोनी की सिक्योरिटी को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने कहा है कि लोग इस घटना से क्षुब्ध हैं और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की हैं।