Lok Sabha Election: बागपत में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसे लेकर राजनीतिक दलों के सभी नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के समर्थन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की साजिश है कि डॉ. आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर शरिया कानून लागू किया जाए।
सीएम योगी की जनसभा
बागपत में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में लोगों को बताया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि गरीबी हटाओ, लेकिन 65 साल में कांग्रेस खुद क्यों नहीं गरीबी हटा पाई? आज दादी का नारा पोता रट रहा है। सच्चाई है कि कांग्रेस गरीबी नहीं मिटाएगी बल्कि बहन-बेटियों की संपत्ति को लूटकर बंदर-बांट कर देगी।
सपा पर साधा निशाना
वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा कहती है कि सत्ता में आने के बाद देश में कई बदलवा होंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा, किसानों को उनका हक मिलेगा, गरीबी को मिटाया जाएगा,लेकिन सपा ने लोकसभा चुनाव में अपने ही परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट सोच समझकर दें, क्योंकि एक गलत वोट पड़ा तो आतंकवाद हावी होगा।