Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहराइच पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब तक तीन चरणों का मतदान हो चुका है, जिसमें जनता ने भाजपा को काफी पीछे कर दिया है। आगामी वोटिंग में आप लोग इनके मंसूबों को रोकने का काम करें।
दरअसल, सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को बहराइच पहुंचे। यहां उन्होंने बहराइच, कैसरगंज और गोंडा के प्रत्याशियों के समर्थन में शहर के गेंद घर मैदान में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। लोगों से झूठे वादे कर रही है, जिससे ये साबित होता है कि भाजपा पूरे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। जबकि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करती है, लेकिन विकास के नाम पर काफी पीछे है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन आज किसानों की हालत क्या है वो आप सभी जानते हैं। अपने हक के लिए उन्हें धरना देना पड़ता है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं होता है, बल्कि किसानों की कमाई को बिचौलियों के हाथ में सौंप दिया गया है।
पूर्व सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है। जबकि ये सिर्फ और सिर्फ का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम में लड़ाया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रत्याशी और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दे, अखिलेश यादव जब यहां पहुंचे तो जगह-जगह उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।