Four Girls Died In Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नवाबगंज इलाके के सतीजोर गांव के बाहर स्थित तालाब में बेली के फल लगे हुए थे। मंगलवार, 19 सितंबर को तालाब में बेली का फल तोड़ने गई चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बेली का फल तोड़ने गई थीं लड़कियां
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित तालाब में बेली के फल लगे हुए थे। सुबह करीब 10 बजे, महक (14) नाम की एक लड़की फल तोड़ने तालाब के पास गई। अचानक वह तालाब में गिर गई। उसे बचाने के लिए सामिया (10), साइबा (10) और सरिकुल खातून (13) भी तालाब में कूद पड़ीं, लेकिन वे भी डूब गईं।
ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला। तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवार सदमे में हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
CM योगी ने जताया शोक (Four Girls Died In Bahraich)
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बहराइच में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंतो के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि 4 लाख तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।