Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक बेहद दुखद घटना हुई है। एक युवक का निधन हो गया, लेकिन परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। इस वजह से, शव को आठ घंटे तक गांव नहीं ले जाया जा सका।
बलरामपुर जिले के हरैया ब्लाक स्थित देवनगर गांव निवासी विनोद चौधरी का शुक्रवार तड़के लगभग पांच बजे शहर के यतीमखाना मोहल्ले में अचानक निधन हो गया। गरीबी से जूझ रहे उनके परिवार के लिए शव को पैतृक गांव ले जाने का खर्च जुटाना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
शव करीब आठ घंटे तक बेसहारा पड़ा रहा। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही, बलरामपुर स्टेट के महाप्रबंधक कर्नल आरके मोहंता ने मानवीयता का परिचय देते हुए शव को गांव पहुंचाने की व्यवस्था की।
विनोद चौधरी की पत्नी नासिया ने बताया कि उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी। उनके तीन साल की एक बेटी भी है। कुछ समय पहले, विनोद की तबीयत बिगड़ने के कारण वे गुजरात से अपने गांव वापस आ गए थे।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पर्यटक ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुफ्त, जानें खासियत
ग्राम प्रधान राजा राम ने बताया कि विनोद चौधरी के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। शव को गांव लाने के लिए उनके पास पर्याप्त धन नहीं था। उन्होंने बताया कि उन्होंने वाहन का प्रबंध करवाया था, लेकिन जब तक वाहन गांव पहुंचा, तब तक परिवार के सदस्य शव लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो चुके थे। अब गांव में ही अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां की जा रही हैं।