Banda Jail Superintendent Received Threat Call: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल के सुपरिटेंडेंट को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस अधीक्षक को यह धमकी फोन पर दी गई है। कॉलर ने जेल अधीक्षक से कहा ‘बस अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले। जेल के सुपरिटेंडेंट को धमकी मिलने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बादां जेल में तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में बांदा मेंडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी।
‘बस अब तुझे ठोकना है,बच सके तो बच ले’
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। जेल के सुपरिटेंडेंट को मिली धमकी की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कप मच गया है। जेल अधीक्षक ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। वीरेशराज शर्मा ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ समय बाद उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने गाली-गलोच की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने कहा,’बस अब तुझे ठोकना है,बच सके तो बच ले।’ साथ ही गालियां देना शुरू कर दीं। कॉलर करीब 14 सेकेंड तक धमकियां और गालियां देता रहा। जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा ने धमकी भरे कॉल की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। फिर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं,एसएचओ अनूप दुबे ने बताया कि सुपरिटेंडेंट वीरेशराज शर्मा की शिकायत पर कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कॉलर के नंबर को सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कॉल करने वाले शख्स का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेल अधीक्षक की बढ़ाई गई सुरक्षा
बांदा जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा और उनका परिवार धमकी मिलने के बाद से डरा हुआ है। वीरेशराज के आवास के बाहर पुलिस सुरक्षा बड़ा दी गई है। इस मामले की जांच में STF भी जुट गई है।