यूपी के बांदा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में तैनात कांस्टेबल अजीत गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कांस्टेबल ने पड़ोस के एक लड़के का अपहरण किया और फिर उससे एक करोड़ की फिरौती मांगी। फिलहाल, मथुरा पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बात की पुष्टि खुद बांदा जेल के जेलर राजेश कुमार ने की है।
जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल अजीत गौतम बांदा जेल में तैनात था। किसी बात को लेकर उसका विवाद पड़ोसी रामकुमार से चल रहा है। पीड़ित रामकुमार के मुताबिक, ”मेरा बेटा पढ़ाई कर रहा था और मैं खेत में था। इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला कांस्टेबल अजीत गौतम तमंचा लेकर आया और धमकाते हुए बोला- मुझे एक करोड़ रुपये दो, वरना तुम्हारे लड़के का अपहरण कर लूंगा। अगर पैसा नहीं दिया तो बेटे की हत्या करवा दूंगा।”
यह भी पढ़ें- UP: सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला, 2-2 बच्चों की मां भी बनी दुल्हन
पीड़ित ने आगे कहा कि जब उसने उसकी बात मानने से इंकार किया तो कांस्टेबल ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद धमकी दी- ”यदि दो दिनों में पैसा नहीं दिया तो हत्या करवा दूंगा। मैंने पूरी प्लानिंग बना ली है। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।”
वहीं, मामले की जानकारी लगते ही जैत थाना पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी कांस्टेबल को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है।