लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही योगी सरकार एक्शन में है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा के नरैनी में तैनात उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विकास यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विकास यादव पर जनहित के मामलों में लापरवाही और पर्यवेक्षणीय उदासीनता बरतने और कदाचार के कारण कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने एसडीएम को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच भी शुरू करने के आदेश दिए हैं। अब राजस्व परिषद जल्द ही आरोप पत्र देकर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करेगा।
बता दें, इससे पहले सीएम योगी ने बुधवार को फिरोजाबाद के अंतर्गत सिरसागंज तहसील में गलत तरीके से भूमि का विक्रय करने और संदिग्ध रूप से अपने करीबियों को जमीन दिलाने के मामले में उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पेशकार को निलंबित कर दिया गया था।