Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार देर रात लखनऊ-महमूदाबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बड्डूपुर क्षेत्र के इनैतापुर गांव के पास 2 कार और 1 ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में 1 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर देर रात तक बचाव और राहत का काम चल रहा था।
तालाब में जा गिरी कार
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10.30 बजे फतेहपुर की तरफ से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले तो एक ऑटो में टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रही कार से वो जा टकराई। इससे कार तालाब में गिर गई। जो कार तालाब में गिरी थी, उसे बाहर निकाल लिया गया है। उस कार में सिर्फ ड्राइवर था। वो अब सुरक्षित है। इस हादसे में मरने वाले और घायल, सभी लोग ऑटो में बैठे थे।
Read More: अयोध्या से प्रयागराज का सफर होगा आसान, परिक्रमा स्थल से प्रतापगढ़ तक बनेगा Expressway
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने इस हादसे (Barabanki Road Accident) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हादसा कुर्सी से महमूदाबाद रोड पर हुआ। एक ऑटो और 2 कार के बीच टक्कर हो गई, जिससे ये हादसा हुआ है।
बताया जा रहा कि ऑटो में बैठे लोग बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के उमरा गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं। ये लोग किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।