Barabanki School Incident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार की सुबह अचानक एकेडमी स्कूल का छज्जा 15 फीट नीचे गिर गया। इस घटना में 40 बच्चे घायल हो गए, जबकि 5 बच्चों की हालत बहुत गंभीर है। ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। फिलहाल, स्कूल को सील कर दिया गया है और जिला मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिये गए हैं।
पूरा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। छज्जा गिरने से बहुत सारे बच्चे मलबे के अन्दर दब गए। कई बच्चों के पैर टूट गये हैं। किसी के सिर में चोट आई है, तो किसी के सीने और गर्दन में गंभीर चोट आई है। हर जगह बच्चों की चीख पुकार मची हुई थी।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
इस हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी तुरंत स्कूल पहुंच गए। सीएम योगी ने हादसे को संज्ञान में लिया है। साथ ही अफसरों को मौके पर पहुंच कर जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि अवध एकेडमी स्कूल में कुल 400 बच्चे पढ़ते हैंं। कुछ क्लास फर्स्ट फ्लोर पर चलती हैं और कुछ ग्राउंड फ्लोर पर चलती हैं। फर्स्ट फ्लोर से नीचे आने-जाने के लिए छज्जे से ही जाते हैं।
सुबह बच्चा घर से स्कूल गया थोड़ी देर बाद कॉल आयी…
हादसे के समय बच्चे छज्जे की बगल बनी सीढ़ी से प्रेयर करने के लिए नीचे जा रहे थे। एक बच्चे के पिता अनिल कुमार ने बताया कि मेरा बच्चा अवध एकेडमी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है। आज उसका पेपर था। सुबह बच्चा घर से स्कूल गया, तभी थोड़ी देर बाद कॉल आयी कि स्कूल का छज्जा गिर गया है, जिसमें बहुत सारे बच्चे घायल हो गए हैं।
बच्चे के पिता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्कूल पहुंचे, तो मेरा बच्चा ठीक था। बच्चे ने बताया कि प्रेयर करने के लिए सारे बच्चे छज्जे की बगल की सीढ़ी से नीचे आ रहे थे अचानक छज्जा नीचे गिर गया।
Read More: Nepal Bus Accident: नेपाल में हादसे का शिकार हुई बस, 14 भारतीयों की मौत
हादसे में जिम्मेदार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अवध एकेडमी स्कूल में आज परीक्षा होने वाली थी। इस बीच छज्जे पर एक साथ अधिक संख्या में बच्चों के आने के कारण छज्जा नीचे गिर गया। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल ले जा रहे हैं।
एसपी ने आगे कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल को 10वीं तक मान्यता प्राप्त है, लेकिन संचालन 12वीं तक किया जा रहा था।