Bareilly Serial killer Arrested: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सीरियल किलिंग केस में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसकी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।
इसके बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा। नफरत इस कदर है कि एक के बाद एक 10 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया।
पकड़ा गया सीरियल किलर (Bareilly Serial killer Arrested)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम कुलदीप गंगवार है। वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज समुआ का रहने वाला है। करीब 10 साल पहले उसकी शादी भानपुर गांव की रहने वाली लौंगश्री से हुई थी।
कुलदीप की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। उसकी हरकतों से परेशान लौंगश्री ने दूसरी शादी कर ली। बताया जा रहा है कि वह तब से ही वह महिलाओं से नफरत करने लगा। कुलदीप ने सालभर के अंदर 10 महिलाओं की हत्या कर डाली।
पुलिस के मुताबिक, काफी जांच पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमों ने उसे घटनास्थलों पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन किया है। इसके बाद उसे बरेली लाया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने संदिग्धों के जारी किए थे स्केच
बता दें, सीरियल किलिंग मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे। पुलिस को उम्मीद थी कि स्केच के माध्यम से महिलाओं की हत्या की उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी।
SSP अनुराग ने कहा था कि इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने सूचना देने के लिए पांच मोबाइल नम्बर भी जारी किए थे।
क्या है पूरा मामला? (Bareilly Serial killer Arrested)
बरेली जिले के शाही व उससे सटे इलाके में महिलाओं की हत्या से दहशत व्याप्त थी। यह सिलसिला पिछले साल पांच जून 2023 को शुरू हुआ था। जिन महिलाओं की हत्या की गई, वह खेत में काम कर रही थीं या फिर काम करके अपने घर को लौट रही थीं।
सीरियल किलिंग का शिकार हुईं महिलाओं की उम्र 45 से 65 वर्ष थी। यूपी पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए तमाम प्रयास कर चुकी है। SIT गठित करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली।
हर बार एक ही तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। लगातार दसवीं महिला की एक ही तरीके से हत्या होने से पुलिस बैकफुट पर है। अधिकारियों ने गूगल मैप से घटना वाले गांवों को चिह्नित किया। आरोपी की संभावित सक्रियता के चलते 250 गांव दायरे में आए थे।
मैपिंग से पता चला कि शाही, शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी के 30-35 किमी के दायरे में सभी वारदातें हुई हैं। शाही क्षेत्र की ज्यादातर वारदातें नदी से ढाई किमी के दायरे में हुई है। इनका समय भी दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक का है।
जून से अब तक हुई महिलाओं की हत्याएं (Bareilly Serial killer Arrested)
- पहली घटना – 05 जून शाही के गांव परतापुर निवासी कलावती का शव जंगल में पड़ा मिला था।
- दूसरी घटना – 19 जून शाही रोड के किनारे गन्ने के खेत में कुल्छा गांव की धनवती का शव पड़ा मिला था।
- तीसरी घटना – 30 जून शाही के गांव आनंदपुर की प्रेमवती का शव गन्ने के खेत में मिला था।
- चौथी घटना – 22 जुलाई शाही के गांव खजुरिया निवासी कुसमा की लाश मिर्च के खेत में मिली थी।
- पांचवी घटना – 19 अगस्त शाही के खेउ की गौंटिया में पति नैपाल सिंह ने भीमवती को जिंदा जलाकर हत्या कर दी।
- छठी घटना – 23 अगस्त शाही के गांव सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती का शव जंगल में अर्द्धनग्न हालत में मिला था।।
- सातवीं घटना – 31 अक्तूबर शीशगढ़ के गांव लखीमपुर में 60 वर्षीय महमूदन की हत्या की गई थी।
- आठवीं घटना – 20 नवंबर शाही के गांव खरसैनी निवासी 60 वर्षीय दुलारो देवी का सड़ा गला शव उनके खेत से बरामद हुआ।
- नौवीं घटना – 26 नवंबर को शीशगढ़ के जगदीशपुर में उर्मिला (55) की हुई, उनका शव खेत में पड़ा मिला।
दिल्ली से ISIS का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, NIA को थी लंबे समय से तलाश
हत्या की अंतिम घटना दो जुलाई 2024 को शाही क्षेत्र में हुई थी। पुलिस की टीमें इस मामले के खुलासे को लेकर जुटी हुई थीं। दो जुलाई को हुई वारदात के बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया।