Bareilly Serial killing Case: उत्तर प्रदेश के बरेली में सीरियल किलिंग केस में यूपी पुलिस तेजी से काम कर रही है। जिले के शाही, शीसगढ़ और बहेड़ी क्षेत्र में सालभर में हुई दस महिलाओं की हत्या हो चुकी है। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं।
पुलिस को उम्मीद है कि स्केच के माध्यम से महिलाओं की हत्या की उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी। SSP अनुराग ने बताया कि इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने सूचना देने के लिए पांच मोबाइल नम्बर भी जारी किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
बरेली जिले के शाही व उससे सटे इलाके में महिलाओं की हत्या से इलाके में दहशत है। यह सिलसिला पिछले साल पांच जून 2023 को शुरू हुआ था। ये महिलाएं खेत में काम कर रही थीं या फिर काम करके अपने घर को लौट रही थीं।
सीरियल किलिंग का शिकार हुईं महिलाओं की उम्र 45 से 65 वर्ष थी। यूपी पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए तमाम प्रयास कर चुकी है। SIT गठित करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली।
हर बार एक ही तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। लगातार दसवीं महिला की एक ही तरीके से हत्या होने से पुलिस बैकफुट पर है। अधिकारियों ने गूगल मैप से घटना वाले गांवों को चिह्नित किया। आरोपी की संभावित सक्रियता के चलते 250 गांव दायरे में आए हैं।
मैपिंग से पता चला कि शाही, शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी के 30-35 किमी के दायरे में सभी वारदातें हुई हैं। शाही क्षेत्र की ज्यादातर वारदातें नदी से ढाई किमी के दायरे में हुई है। इनका समय भी दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक का है।
जून से अब तक हुई महिलाओं की हत्याएं (Bareilly Serial killing Case)
- पहली घटना – 05 जून शाही के गांव परतापुर निवासी कलावती का शव जंगल में पड़ा मिला था।
- दूसरी घटना – 19 जून शाही रोड के किनारे गन्ने के खेत में कुल्छा गांव की धनवती का शव पड़ा मिला था।
- तीसरी घटना – 30 जून शाही के गांव आनंदपुर की प्रेमवती का शव गन्ने के खेत में मिला था।
- चौथी घटना – 22 जुलाई शाही के गांव खजुरिया निवासी कुसमा की लाश मिर्च के खेत में मिली थी।
- पांचवी घटना – 19 अगस्त शाही के खेउ की गौंटिया में पति नैपाल सिंह ने भीमवती को जिंदा जलाकर हत्या कर दी।
- छठी घटना – 23 अगस्त शाही के गांव सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती का शव जंगल में अर्द्धनग्न हालत में मिला था।।
- सातवीं घटना – 31 अक्तूबर शीशगढ़ के गांव लखीमपुर में 60 वर्षीय महमूदन की हत्या की गई थी।
- आठवीं घटना – 20 नवंबर शाही के गांव खरसैनी निवासी 60 वर्षीय दुलारो देवी का सड़ा गला शव उनके खेत से बरामद हुआ।
- नौवीं घटना – 26 नवंबर को शीशगढ़ के जगदीशपुर में उर्मिला (55) की हुई, उनका शव खेत में पड़ा मिला।
हत्या की अंतिम घटना दो जुलाई 2024 को शाही क्षेत्र में हुई थी। पुलिस की टीमें इस मामले के खुलासे को लेकर जुटी हुई हैं। दो जुलाई को हुई वारदात के बाद पुलिस ने लोगों से बाचचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया।
इसके आधार पर ही स्केच जारी किया गया है। पुलिस ने स्केच जारी कर लोगों से जानकारी मांगी है। जानकारी देने वालों की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबरों पर दें सूचना
- एसपी साउथ के 9454402429 और 9258256969 नंबर पर।
- सीओ मीरगंज के 9454401327, एसओ शाही के 9454403101 और 9258256965 नंबर पर।