Bareilly: बरेली वन प्रभाग की तीन रेंजों में पिछले कुछ दिनों में वन्य जीवों के हमला देखने को मिला है। इन हमलों में पांच लोग घायल हुए हैं। घटनाओं का विवरण देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि बरेली रेंज के भोजीपुरा स्थित ग्राम लक्ष्मियापुर में चिरंजीव पुत्र सुशांत सरकार को एक वन्य जीव ने काट लिया। इसी तरह नबाबगंज रेंज के ग्राम समुआ भानपुर में प्रेम सिंह पुत्र खेमकरण, पुष्पेन्द्र और हुकुम सिंह पुत्र प्रेम सिंह भी वन्य जीव के हमले का शिकार हुए हैं।
वन विभाग की टीम ने की सियार की पुष्टि
ताजा मामला मीरगंज रेंज के ग्राम बढ़ेपुरा का है, जहां गुड्डी देवी पत्नी राम प्रसाद को एक वन्य जीव ने घायल कर दिया है। इससे पहले, बरेली और नबाबगंज रेंज में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। इन सभी घटनाओं के बाद वन विभाग की टीमें गांवों का निरीक्षण कर रही हैं और रात्रि गश्त भी लगा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन हमलों के पीछे सियार हैं और वन विभाग की टीम ने भी घाव के निशान देखकर सियार होने की पुष्टि की है।
बरेली (Bareilly) के मीरगंज रेंज में हुई वन्य जीव हमले की घटना की जांच के लिए मंगलवार को वन विभाग की टीम गांव बढ़ेपुरा पहुंची। रेंजर संतोष कुमार, डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार और वन दरोगा आनंद कुमार सक्सेना ने पीड़िता गुड्डी देवी से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
वन विभाग ने दी जागरूक रहने की सलाह
टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खेतों में सियार के पगचिह्न पाए गए। आसपास के लोगों से बातचीत करने के बाद वन विभाग ने पुष्टि की कि हमलावर जानवर एक सियार था। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए अभियान चला रखा है। वन विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। मंदिरों और मस्जिदों के लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है।
उप प्रभागीय वन अधिकारी अपूर्वा पांडेय और क्षेत्रीय वन अधिकारी शीश पाल बिष्ट ने देवकोला, नूरपुर और रम्पुरा जैसे गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को रात के समय अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। अगर किसी कारणवश बाहर जाना पड़े तो अपने साथ डंडा या कोई अन्य सुरक्षा उपकरण अवश्य रखें।
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद पटाखा फैक्ट्री हादसे में पुलिस ने मुख्य आरोपी का किया एनकाउंटर, बारूद में लगाई थी आग
रात में अकेले न निकले बाहर (Bareilly)
डीएफओ ने लोगों को सलाह दी है कि वे रात के समय अकेले घर से बाहर न निकलें। यदि जरूरी हो तो समूह में ही बाहर निकलें और अपने साथ टॉर्च और डंडा जरूर रखें। घर के आसपास पर्याप्त रोशनी रखने और बुजुर्गों तथा बच्चों को अकेले न छोड़ने की भी सलाह दी गई है। रात में खुले में सोने से बचें और घर का दरवाजा हमेशा बंद रखें। खेतों में जाते समय समूह में जाएं और आवाज करते रहें ताकि वन्यजीव आपकी उपस्थिति से पहले ही दूर चले जाएं।