Maulana Tauqeer Raza Khan Admitted to Hospital: बरेली दंगे के मास्टर माइंड और इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण दिल्ली के हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,मौलाना तौकीर रजा को शनिवार रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सोमवार को सुबह मौलाना तौकीर को सांस लेने में परेशानी हुई तो उन्हें तुरंत निजी अस्पताल से दिल्ली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बता दें, मास्टरमाइंड को 2010 के दंगे के मामले में 27 मार्च को कोर्ट में पेश होना है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मौलाना तौकीर रजा खान हार्ट के मरीज हैं। उन्हें पिछले साल रिंग पड़ चुका है। शनिवार की रात अचानक सीने में दर्द उठने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें फौरन निजी अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टरों ने तौकीर रजा का चेकअप करने के लिए उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कर लिया। सोमवार की सुबह मौलाना तौकीर मियां को अचानक सांस लेने में दिक्कत हो गई। जिसके बाद हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें, मौलाना को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
27 मार्च को होनी है मौलाना की कोर्ट में पेशी
साल 2010 में बरेली में हुए दंगे का मामला खुलते ही मौलाना तौकीर का नाम चर्चा का विषय बन गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पिछले दिनों मौलाना तौकीर रजा को लेकर की गई कठोर टिप्पणी के बाद उन्हें बरेली दंगे का मास्टर माइंड घोषित कर दिया गया था। दंगे के मामले में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी थी। लेकिन, इसमें मौलाना का नाम शामिल नहीं था। कोर्ट ने मौलाना तौकीर के खिलाफ पहले वारंट और फिर गैरजमानती वारंट जारी किया था।
इसी मामले में आरोपी शाहरुख ने जिला जज की कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी कि एडीजेफास्ट ट्रैक कोर्ट से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है,उनके मामले की सुनवाई किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए। मामला ट्रांसफर हो चुका है। मौलाना तौकीर रजा ने हाईकोर्ट का रुख किया था। 19 मार्च को हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट पर हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही। 27 मार्च तक ट्रायल कोर्ट में सरेंडर के आदेश दिए। यह भी कहा कि केवल होली के चलते समर्पण करने का अवसर दिया है।