Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइराना इलाके में स्थित कटरा बाजार में एक दलित व्यक्ति का शव उसकी दुकान में फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एएसपी तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक का नाम दिनेश कुमार गौतम है।
बताया जाता है कि दिनेश रात को अपनी दुकान में सोया था। सुबह जब वह बाहर नहीं आया तो उसके पिता ने उसे फंदे से लटका हुआ पाया।
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना (Bhadohi)
पीड़ित के बड़े भाई राकेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर पर पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापा मारा था। छापेमारी के दौरान एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला था।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक के घर में मृत पाई गई घरेलू सहायिका पिछले आठ साल से विधायक परिवार की सेवा कर रही थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इसी घर से महिला का शव फंदे से लटका मिला था जिसके बाद पुलिस ने विधायक के घर पर छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें- बहराइच: देर रात घर लौटा पति, पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा; प्रेमी संग कमरे में…
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार, विधायक के घर में मृत पाई गई घरेलू सहायिका पिछले आठ साल से विधायक परिवार की सेवा कर रही थी। सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली थी। जब पुलिस ने इस मामले में विधायक के घर पर छापेमारी की तो उन्हें घर में एक नाबालिग लड़की भी मिली जो यहां घरेलू काम कर रही थी। श्रम विभाग के अधिकारियों ने विधायक के खिलाफ घरेलू सहायिका की मौत और नाबालिग को काम पर लगाने के मामले में मामला दर्ज किया है।