Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 13 अप्रैल को नगीना लोकसभा क्षेत्र में जनसभा की घोषणा की है। जबकि बीजेपी गठबंधन के लिए जयंत चौधरी भी 12 और 15 को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे।
लोकसभा चुनाव का काउंडाउन शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे वोटिंग की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति की भी गर्माहट तेज हो गई है। मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रत्याशी जनसंपर्क और नुक्कड़ बैठक कर रहे हैं। जहां एक तरफ बसपा के सामने अपनी पूर्व में जीती गई बिजनौर और नगीना सीटों को बचाने की चुनौती है। तो दूसरी तरफ सपा और बीजेपी ने भी इन सीटों को अपने नाम करने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13 अप्रैल को नगीना लोकसभा क्षेत्र में नहटौर में जनसभा करेंगे, जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है।
वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी नगीना में 16 अप्रैल को जनसभा करेंगी। जबकि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राज्यसभा चौधरी जयंत सिंह भी 12 अप्रैल को बिजनौर लोकसभा में कई कार्यक्रम करेंगे, जिसकी तैयारियां भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है।
बता दें कि, बिजनौर लोकसभा में तीन मंडल और तीन जिलों की विधानसभाएं शामिल हैं। इनमें मुरादाबाद मंडल के जिला बिजनौर की बिजनौर सदर विधानसभा, चांदपुर विधानसभा, सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी विधानसभा, मीरापुर विधानसभा सीट और मेरठ मंडल के जिला मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट शामिल है।