Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक स्कूल में टीचर ने छात्रों को माथे पर तिलक नही लगाकर आने को कहा, जिसकी शिकायत छात्रों ने अपने माता-पिता से की।
छात्रों ने ये भी बताया कि टीचर नें मुस्लिम छात्रों को टोपी पहनकर स्कूल आने को कहा, लेकिन तिलक लगाकर स्कूल आने से मना किया है, जिसके बाद छात्रों के माता-पिता ने इसकी शिकायत बीएसए से की।
शिकायत के बाद बीएसए ने मुस्लिम टीचर को स्कूल से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी मुस्लिम टीचर पर छात्रों को माथे पर तिलक हटाने का आरोप लगा है। पूरा मामला जिला बिजनौर के भनेड़ा गांव का है। टीचर का नाम तनवीर आयशा है।
दो शिक्षकों में तिलक और टोपी को लेकर विवाद
स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल में दो महिला टीचर हैं। एक मुस्लिम है और एक हिंदू है, लेकिन दोनों का एक दूसरे से झगड़ा चलता है, जिस कारण तनवीर आयशा टीचर ने बच्चों को स्कूल तिलक लगाकर आने से मना कर दिया।
राजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि इसकी शिकायत छात्रों ने अपने परिजनों से कर दी, जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैनें दोनों टीचर को बुला कर डांटा और समझाया भी है।
प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मैने खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले के बारे में बताया है। वे स्कूल भी निरीक्षण करने के लिए आये थे और बच्चों से बात भी की थी। स्कूल की ओर से बच्चों को माथे पर तिलक लगा कर आने को कोई मना नही किया गया है। हांलाकि मुस्लिम बच्चे भी जुम्मे के दिन स्कूल में लंच के समय नमाज पढ़ने जाते हैं, जिस कारण जुम्मे के दिन लंच का समय थोड़ा बढ़ा दिया गया है।
Amroha: गैंगरेप के 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, एक को 20 साल का कारावास
हिंदू टीचर पर लगे ये आरोप
यही नहीं स्कूल के एक ओर सहायक टीचर मुख्तार अहमद पर ये आरोप है कि वे जुम्मे के दिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नमाज के लिए पास के ही मस्जिद में ले जाते हैं, जबकि स्कूल के समय में नमाज पढ़ना गलत है।
टीचर मुख्तार अहमद खुद भी स्कूल में टोपी और कुर्ते पायजामे में आते हैं। इसके साथ ही हिंदू टीचर उषा पर भी मुस्लिम बच्चों को टोपी न पहन कर आने के आरोप लगा है, जिसके बाद बीएसए ने टीचर मुख्तार अहमद और हिंदू टीचर उषा की वार्षिक वेतन वृद्धि को रोक दिया है।
Read More: 13 वर्षीय मासूम 7 महीने की गर्भवती, लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग; दादा ने किया था दुष्कर्म
बीएसए ने कही ये बात
बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरा मामला हमारी जानकारी में है। पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है, जो भी बात जांच में आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।