BJP leader Arun Govil: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया। सरकार के इस आदेश पर अपना समर्थन देते हुए मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल (BJP MP Arun Govil) ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस आदेश में कुछ भी गलत नहीं लगता।
अरुण गोविल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे इस आदेश में कुछ भी गलत नहीं लगता। जो कुछ भी हुआ है वह सही है। दुकानों पर नाम प्रदर्शित करना गलत नहीं है। खाने वाले व्यक्ति को यह जानने का अधिकार है कि वह कहां से खा रहा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
यह फैसला देश की एकता को तोड़ने वाला है- अवधेश प्रसाद
इस बीच, फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह फैसला देश की एकता को तोड़ने वाला है। अवधेश प्रसाद ने कहा, “अगर कांवड़ यात्रियों की बात करें तो यह लंबे समय से चला आ रहा है। चाहे हिंदू हो या मुसलमान हर कोई उनका स्वागत करता था। लेकिन योगी जी ने जो फैसला लिया है वह सही नहीं है और बहुत खतरनाक है। यह फैसला देश की एकता को तोड़ने वाला है। यह देश सबका है और अगर लोग समझे नहीं तो नुकसान भी सबका होगा। इस आदेश को हटाया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को रेस्तरां मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर सीएम योगी ने की विशेष पूजा
सावन का महीना कांवड़ यात्रा के लिए प्रसिद्ध
बता दें, सावन का महीना (Month of Sawan) कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के लिए प्रसिद्ध है। भक्त गंगा जल लाते हैं और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाते हैं। सावन शिवरात्रि हर साल जुलाई या अगस्त के महीने में आती है। सावन के पावन महीने में पूरे देश में भगवान शिव की पूजा की जाती है। सावन शिवरात्रि (Savan Shivratri) को उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। पूरे उत्तर भारत में मंदिरों में इस महीने पूजा और शिव दर्शन का आयोजन किया जाता है।