Bulandshahr News: जिला बुलंदशहर में पावर कॉरपोरेशन के एसडीओ का कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद एमडी ने एसडीओ को सस्पेंड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदराबाद बिजली विभाग के एसडीओ ने 5 किलोवाट के कनेक्शन के लिए डॉक्टर से डेढ़ लाख रूपये की मांग की, एसडीओ का नाम कृष्णा कौशिक है।
क्या है पूरा मामला (Bulandshahr News)
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कनेक्शन लेने के लिए पिछले एक महीने से बिजली विभाग के ऑफिस के चक्कर काट रहे थे,लेकिन एसडीओ बार-बार पैसे मांग रहा था, बोला बिना पैसे दिये कनेक्शन नही मिल सकता है,जिसके बाद डॉक्टर ने खुफिया कैमरा लगा कर बिजली विभाग के ऑफिस एसडीओ के पास गया और बहुत देर तक बात करने के बाद भी जब एसडीओ नही माना तो डॉक्टर ने उसे 50 हजार रूपये एडवांस दियें,जिसके बाद एसडीओ ने कनेक्शन देने के लिए मान गया।
सिकंदराबाद एक्सईएन से की शिकायत
इस पूरे मामले के बाद डॉक्टर ने सिकंदराबाद एक्सईएन विनय कुमार और चीफ इंजीनियर राजीव कुमार से एसडीओ के खिलाफ शिकायत की,जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने डॉक्टर को तुरंत कनेक्शन देने के निर्देश दियें।
एमडी ने किया एसडीओ को सस्पेंड
वही एमडी मेरठ ईशा दुहन ने बताया कि इस मामले की हमें जानकारी है, एसडीओ कृष्णा कौशिक के खिलाफ जांच की गई है,कार्रवाई में एसडीओं को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी: मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा, 10 मजदूरों की मौत; 3 घायल
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है
विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने एसडीओ कृष्णा कौशिक के खिलाफ रिश्वत लेने के लिए दोनों अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है,और साथ ही कहा कि योगी सरकार में रिश्वत लेने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,हमारी सरकार ईमानदारी की सरकार है, किसी को भी रिश्वत देने की जरूरत नहीं।