Chandauli News: चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के गांव अरंगी में हुई एक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सात साल की मासूम आरती की सर्पदंश से मौत हो जाने के बाद पुलिस द्वारा दिखाया गया व्यवहार बेहद निंदनीय है। रविवार को चंदौली में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया। एक बुजुर्ग को अपनी नातिन का शव कंधे पर लेकर पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर काटने पड़े।
सात साल की मासूम आरती की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण, एक बुजुर्ग को अपनी नातिन का शव कंधे पर लादकर इधर-उधर भटकना पड़ा। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।
पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरा (Chandauli News)
चौधरी बिंद ने बताया कि उनकी नातिन की मौत के बाद पुलिस ने शव को तो बॉडी किट में भर दिया, लेकिन उन्हें अकेले ही पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी शव को ऑटो में रखकर चले गए और फिर लौटकर नहीं आए। बुजुर्ग को अपनी मासूम नातिन का शव कंधे पर लादकर इधर-उधर भटकना पड़ा।
जब चौधरी बिंद अपनी नातिन का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि पोस्टमार्टम हाउस एक अलग जगह है। इस तरह, बुजुर्ग को अपनी मासूम नातिन का शव कंधे पर लादकर इधर-उधर भटकना पड़ा। काफी देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए।
यह भी पढ़ें- यूपी के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा इस महीने वेतन, जानें वजह