Route Diversion plan: अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए बाहरी जिले के वाहनों का अयोध्या में प्रवेश रोक दिया गया है। 29 अक्तूबर रात 12 बजे से 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर पर लागू रहेगा।
यातायात पुलिस के मुताबिक, गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।
Read More: दीपोत्सव के लिए आज अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, कल करेंगे रामलला के दर्शन; जानें पूरा शेड्यूल
वहीं, प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया गया है। अम्बेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहन अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ जाएंगे।
Read More: अयोध्या में दिखेगा ‘मेड इन इंडिया’ का कमाल, दीपोत्सव के दौरान भव्य ड्रोन शो का होगा आयोजन
गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ जाएंगे। बहराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबाद होकर जाएंगे। क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने पर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं।