यूपी के एटा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक सड़क हादसों में 11 कांवड़िए घायल हो गए। इनमें से नौ का मेडिकल कॉलेज में तो दो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, एटा के थाना कोतवाली नगर के गांव गंगनपुर निवासी संतोष, आदेश, रोहित और भोला कांवड़ भरने रविवार शाम कछला गंगा घाट जा रहे थे। यह लोग जैसे ही कोतवाली देहात क्षेत्र के गिरौरा के समीप पहुंचे कि तभी कैंटर से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में चारों बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में दो को मेडिकल कॉलेज तो अन्य दो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची में भर्ती कराया गया।
इसके अलावा रविवार रात डाक कांवड़ भरकर ला रहे कपिल और निशांत निवासी मरथरा, राघवेंद्र निवासी जिरसमी खेरिया की मैक्स पिकअप डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया। इसके बाद यहां से मेडिकल कॉलेज एटा भेज दिया गया। साथ ही बाबू, सिंटू और देवेश निवासी फिरोजाबाद और गौरव शाक्य निवासी मैनपुरी भी मिरहची थाना क्षेत्र में कांवड़ लेने जाते वक्त घायल हो गए। इन सभी का भी मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है। सोमवार को कांवड़ लेकर जा रहे देवेंद्र निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश को नगला जसराम पर बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए।