Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी ट्यूबवेल की पानी की टंकी से एक साथ करीब 25 सांपों का रेस्क्यू किया गया है। एक साथ इतने सांप देख गांव वालों के होश उड़ गए। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद सावधानी से सभी सांपों को पानी की टंकी से निकाला गया। बाद में उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला चकरनगर तहसील के गोपालपुर गांव का है। यहां ट्यूबवेल की पानी की टंकी में करीब दो दर्जन सांपों को देख गांव वालों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। ग्रामीण इस कदर डरे हुए थे कि वे अपने खेतों पर काम करने के लिए ही नहीं जा रहे थे।
पानी की टंकी से 25 सांपों को किया रेस्क्यू
गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वहीं, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी की टंकी से 25 सांपों को रेस्क्यू किया, जिसमें 24 अजगर और एक बेहद जहरीला करैत सांप भी था। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को चंबल सेंचुरी के प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ का कहना है कि पानी की टंकी 10 फीट गहरी थी। इतनी गहरी टंकी में से 25 सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू करना एक चुनौतीपूर्ण काम था। सभी सांपों को एक-एक करके सावधानी से निकाला गया। उन्होंने बताया कि अजगर इतने खतरनाक नहीं होते, लेकिन करैत सांप के काटने से व्यकित की जान भी जा सकती है।
Unnao: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 मंजिला इमारत गिरी; 4 लोग घायल
बेहद जहरीले होते हैं करैत सांप
सांपों की प्रजातियों में से एक करैत सांप भारतीय उपमहाद्वीप के जंगलों में पाए जाते हैं। यह अत्यन्त जहरीले होते हैं। ये भारत के सबसे खतरनाक चार सांपों में से एक है। ये ज्यादातर रात में ही निकलते हैं। करैत की लंबाई 2 फीट 11 इंच होती है, लेकिन यह 5 फीट 9 इंच तक बढ़ सकती है। नर मादाओं की तुलना में लंबे होते हैं। इनकी पूंछ छोटी और गोल होती है। करैत सांप का रंग आम तौर पर काला या नीला-काला होता है, जिसमें लगभग 40 पतले, सफेद क्रॉसबार होते हैं।