Ayodhya Rape Case: अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप के केस में पुलिस ने डीएनए सैंपलिंग करने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद पुलिस आरोपी मुईद खान और राजू खान का डीएनए टेस्ट करवाएगी। साथ ही पुलिस ने केजीएमयू में इलाज के लिए भर्ती पीड़िता के गर्भ का भी सैंपल रखा है। जांच अधिकारी का कहना है कि कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद DNA टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी।
अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की एक मासूम के साथ पहले तो दुष्कर्म किया गया और फिर उसका वीडियो बनाया गया। जब दरिंदों का मन इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने उस वीडियो को दिखाकर मासूम के साथ बार-बार रेप किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मासूम दो महीने की गर्भवती हो गई।
यह भी पढ़ें- अरशद का दिन था… सिल्वर जीतने के बाद नीरज का आया पहला रिएक्शन
जैसे ही मामले की जानकारी पीड़िता के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि शुरू में तो कोई एक्शन नहीं लिया गया, बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मुईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ में सीएम योगी से पीड़िता की मां ने 2 अगस्त को मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने सपा नेता मुईद खान के साथ ही अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी और फि रेप के आरोपी मोहम्मद मुईद की तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है।
बता दें, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने जहां एक तरफ पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की थी तो दूसरी ओर इस कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकालने की भी बात कही थी।