Helicopter Service In Ayodhya: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही काशी से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद रामलला के दर्शन करना और आसान हो जाएगा।
कंपनी राजस एयरोस्पोर्ट्स इस सेवा का संचालन करेगी। इस सेवा के शुरू होने से दोनों पवित्र नगरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और यात्री कम समय में रामनगरी पहुंच सकेंगे। वाराणसी से अयोध्या के बीच यात्रा करने का किराया भी तय कर दिया गया है।
वाराणसी से अयोध्या के बीच कितना होगा किराया
इस सेवा के लिए कंपनी ने वाराणसी से अयोध्या (Helicopter Service In Ayodhya) के बीच 18388 रुपये का किराया तय किया है। यह किराया एक तरफ का है। इस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालुओं को लंबी बस यात्रा या ट्रेन यात्रा नहीं करनी होगी। वे आसानी से और कम समय में रामनगरी पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों की लिस्ट, गोरखपुर के पांच साइंटिस्ट का नाम शामिल
राममंदिर हवाई दर्शन का किराया 4130 रुपये देना होगा। वहीं आगरा से अयोध्या 45135 रुपये, मथुरा से अयोध्या 45135, गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये, लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये और प्रयागराज से अयोध्या का किराया 16717 रुपये रखा गया है। हेलीकॉप्टर में एक बार में 5 यात्रियों को ले जाया जा सकता है। इस दौरान हर यात्री के पास अधिकतम पांच किलो तक का सामान हो सकता है। इससे ज्यादा वजन नहीं ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब! पिंजरे से गायब हुआ तोता, मालिक ने किया खास एलान; ढूंढने वाले को मिलेंगे 10 हजार