अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद से ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद चर्चाओं में बने हुए हैं। लोकसभा में उनकी पार्टी के नेता ‘जय अवधेश’ का नारा लगा रहे हैं, तो अखिलेश यादव उन्हें ‘अयोध्या का राजा’ भी कह चुके हैं। इन सबके बीच अवधेश प्रसाद अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने नवनिर्मित ‘राम पथ’ में हुए गड्ढों की जांच कराने की मांग कर दी। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाने की बात कही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दिया है। जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली तो दूसरी ओर अयोध्या में हुई बारिश से राम पथ पर गड्ढे पड़ गए, जो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद राम नगरी पहुंचे और उन्होंने मौके पर जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने काफी दावे किए थे कि अयोध्या में विकास हुआ है। लेकिन मौजूदा स्थिति से विकास साफ तौर पर नजर आ रहा है। उन्होंने ‘राम पथ’ में हुए गड्ढों की जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लेकिन अब वह सांसद बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इसके बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव होना है। अवधेश प्रसाद सपा प्रमुख से इस सीट के लिए अपने बेटे अजीत प्रसाद के लिए टिकट चाहते है। सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव ने सहमति भी दे दी है।अवधेश प्रसाद दावा कर रहे हैं कि वो (अजीत प्रसाद) इतने बड़े वोटो से जीतेंगे कि इतिहास बनाएंगे। वैसा इतिहास जैसा उन्होंने बनाया है। कोई उनका सामना नहीं कर सकता है।