यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इसके बाद से ही चारों तरफ विवादों का दौर जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रामनगरी में योगी सरकार के मंत्री के सामने ही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और डीएम की नोकझोंक होने के बाद उनकी सुरक्षा हटा दी गई, जिसके बाद राजू दास ने स्थानीय प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हमारी सुरक्षा हटाना दुखद है और मुझपर कभी भी हमला हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
महंत राजू दास ने कहा, भाजपा अयोध्या में चुनाव हार गई, जिसके बाद से तरह-तरह के बातें सामने आने लगीं, इसको लेकर हमने अपने कार्यकर्ताओं की बात को आगे रखा, कोई विवाद नहीं हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘प्रभारी मंत्री सूर्य प्रतापी शाही आए हुए थे उन्हीं से बात हो रही थी। अयोध्या हारने के बाद दुख, पीड़ा भी हुआ। 32 हजार करोड़ का बजट, भव्य राम मंदिर के बाद भी चुनाव हारना दुखद था।’
राजू दास ने कहा, इसी बातचीत को लेकर तमाम बातें हुई और इस दौरान अधिकार से बात-विवाद हुआ। जब उनसे पूछा गया कि क्या बातचीत के दौरान अधिकारी उठ कर चले गए तो इस पर उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा इस पर जिले के पुलिस कप्तान या डीएम ही बोल सकते हैं।