Ayodhya Rape Case: अयोध्या रेप केस में सियासत बढ़ती ही जा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद अब अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी अयोध्या रेप केस में डीएनए टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को न फंसाया जाए। डीएनए टेस्ट करा लिया जाए। समाजवादी पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। बीजेपी की तरफ से उठाए गए तस्वीर के मुद्दे पर अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘रोज कम से कम 500 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं। हम फोटो को कैसे नकार सकते हैं।’
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोपी मोईद खान को लेकर कहा कि ‘जहां तक इस घटना का सवाल है यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सत्य का पता लगाया जाए और जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। इस दिशा में पुलिस को भी चाहिए कि किसी भी दबाव में न आकर दूध का दूध और पानी का पानी अलग करें।’
यह भी पढ़ें- आरोपी का हो DNA टेस्ट… अयोध्या गैंगरेप केस में अखिलेश का बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने जहां एक तरफ पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की तो दूसरी ओर इस कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकालने की भी बात कही है। अखिलेश यादव का कहना है कि केवल आरोप लगाकर सियासत नहीं करनी चाहिए, जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।