Suheldev Bharatiya Samaj Party: उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इन दिनों सुर्खियों में है। पार्टी की एक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय महासचिव नंदनी राजभर का दिनदहाड़े उनके घर में मर्डर हो गया था। इस पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों के चलते वैसे ही सुर्खियों में रहते हैं। योगी सरकार और सुहेलदेव पार्टी के नेताओं के बीच में इस वक्त बहुत अच्छी बयान बाजी भी नहीं हो रही है।
पीला गमछा चर्चाओं में
अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एक कार्यकर्ता पीला गमछा पहनने को लेकर चर्चाओं में है। यह कार्यकर्ता अपने नेता की बात को फॉलो करते हुए गमछा पहनकर थाने में पहुंच गया जहां पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस कर्मियों ने उसका गमछा और मोबाइल भी छीन लिया। इस मामले की जानकारी जब सुहेलदेव समाज पार्टी के अन्य नेताओं को मिली तो वह थाना पहुंच गए। उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिससे आप यहां पर देख सकते हैं।
वीडियो देखें
सुहेलदेव पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर इस समय ऐसे बयान दे रहे हैं जो योगी सरकार को भी पचाने मुश्किल होंगे। उन्होंने ये तक कहा था कि अगर उनका कोई कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर पुलिस थाने में पहुंच जाता है तो किसी भी पुलिस अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह ओमप्रकाश राजभर से फोन करके सवाल-जवाब करें।
बता दें ये मामला फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज पुलिस थाने का है। इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष संदेश कश्यप ने बताया कि पुलिस ने इस कार्यकर्ता को थाने में किसी मसले पर बुलाया था।
पुलिस पर अभद्रता का आरोप
अपने लीडर की बात की खुमारी में यह कार्य करता पीला गमछा डालकर चला गया लेकिन पुलिस के हाथों नप गया। कार्यकर्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके साथ अभद्र बर्ताव किया गया है। अगर पुलिस अधिकारियों का यह रवैया ऐसे ही कायम रहा तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।