फतेहपुर में 24 साल के युवक विकास को बार-बार सांप काटने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सीएमओ की अगुवाई में दो से तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो 48 घंटे के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। दरअसल, विकास को 40 दिन के अंदर 7 बार सांप डस चुका है, जिस कारण उसकी हालत गंभीर भी हो गई थी।
युवक विकास को बार-बार सांप काटने के मामले में फतेहपुर के सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मेरे संज्ञान में यह केस आया है। मैं डीएम ऑफिस में बैठा था, तभी वहां कुछ पीड़ितों की शिकायत आई थी। इसमें एक युवक को 5 से 6 बार सांप काटने का भी मामला था। इसके बाद पीड़ित के परिजनों से बात की गई तो पता चला कि सांप काटने पर वे हर बार एक ही प्राइवेट अस्पताल में जाते हैं। ऐसे में अब उस अस्पताल की भी जांच जारी है, ताकी पता चल सके कि वहां कैसा इलाज किया जा रहा है।
सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी ने आगे कहा कि फिलहाल, इस मामले में मेडिकल बोर्ड बनाया गया है, जो दो-तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंप देगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी एक टीम युवक के पास भी जाएगी और उसकी बॉडी पर कहां-कहां कितने बाइट हैं।