Fatehpur Crime: फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 10वीं कक्षा की एक छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना बिदंकी थाना क्षेत्र के ग्राम पैगंबरपुर में हुई। 14 वर्षीय छात्रा, जो क्षेत्र के नेहरू इंटर कॉलेज में पढ़ती थी, शनिवार शाम को कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने जब छात्रा का शव बरामद किया तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा (Fatehpur Crime)
सबसे चौंकाने वाला खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक छात्रा पांच महीने की गर्भवती थी। इस खुलासे ने छात्रा के परिजनों को गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक छात्रा का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे।
यह भी पढ़ें- पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर थाने जाकर कबूला गुनाह; आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम
इस प्रदर्शन के कारण बिदंकी, फतेहपुर, बिदंकी बांदा और बिदंकी फतेहपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि छात्रा के गर्भवती होने के जिम्मेदार व्यक्ति ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।